रोहनिया – शहावाबाद स्थित जीटी रोड पर बुधवार को सुबह लगभग 8:30 बजे तेज रफ्तार से जा रही यात्रियों से भरी क्रूजर गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से एक यात्री की मौके पर ही हुई मौत तथा कई लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण भारतीय दर्शनार्थीयो ने काशी विश्वनाथ जी का दर्शन करने बात मिर्जापुर के विंध्याचल देवी का दर्शन करने के क्रूजर गाड़ी से जा रहे थे|
जिसके दौरान शहावाबाद गांव के सामने पहुंचने पर अनियंत्रित होकर क्रूजर गाड़ी पेड़ से टकरा गई जिससे क्रूजर सवार सुब्बाराव,लक्ष्मी रामबाबू, बाबा राव समेत लगभग आधा दर्जन दक्षिण भारतीय यात्री घायल हो गए और श्रीनाथ राव नामक यात्री की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने उक्त सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।