वाराणसी जीआरपी ने 4 मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार कीमती 9 मोबाइल मौके से हुए बरामद
वाराणसी के जीआरपी पुलिस ने आज चारमोबाइल चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की|गिरफ्तार चारों अभियुक्त वाराणसी के सुजाबाद के रहने वाले बताए जाते हैं क्षेत्राधिकारी जीआरपी वाराणसी सुनील सिंह ने लुटेरों को विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा| क्षेत्राधिकारी जीआरपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रेल यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को मोबाइल लूटने के शिकार बनाते थे| मोबाइल लुटेरों के द्वारा एक सोची-समझी रणनीति के तहत वाराणसी आते जाते वक्त एक निश्चित स्थान पर रेलयात्री जब सेल्फी लिया करते थे उसी वक्त लुटेरे लूट की घटना का अंजाम देते थे| रेल यात्रियों के सेल्फी लेते वक्त यात्रियों के हाथ पर डंडे से प्रहार कर लुटेरे मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे गिरफ्तार अभी तो के पास है अलग-अलग कंपनियों के 9 कीमती मोबाइल फोन जीआरपी वाराणसी पुलिस ने बरामद की|