Ranchi : मॉर्निंग वॉक पर निकली नाबालिग को अगवा कर कार में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाश उसके साथ कुछ और करते इससे पहले ही किसी तरह चकमा देकर वह उनके चंगुल से भाग निकली। डरी-सहमी नाबालिग किसी तरह अपने घर पहुंची और सारी बात परिजनों को बताई। परिजन बच्ची को लेकर चान्हो थाना पहुंचे। जहां पुलिस बच्ची और उसके परिजनों से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि बच्ची नाबालिग है और काफी डरी-सहमी है। कुछ भी बताने से बच रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मामला अपहरण से संबंधित है, जो भी तथ्य सामने आये हैं, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि नाबालिग अपने दो सहेलियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इसी दौरान कार सवार तीन युवकों ने उनका पीछा किया। दो भाग निकली और नाबालिग को तीनों ने पकड़कर कार में बैठा लिया। रांची की तरफ ले जाकर फिर उसके साथ गलत किया। इसी बीच युवकों को पता चला कि उसका मोबाइल कहीं गिर गया। मोबाइल ढूंढने के लिए टेढ़ा पूल के पास गाड़ी रोकी, इसी दौरान नाबालिग उनके चंगुल से भाग निकली।