Varanasi| विगत 17 वर्षो से सहजयोग ध्यान से जुड़ी हुई वर्षा प्रधान के मेडिटेशन से जुड़े कार्यों की आत्मकथा पुस्तिका का विमोचन आयुक्त महोदय,वाराणसी द्वारा किया गया| पुस्तिका में विगत 17 सालों में सहजयोग के कार्य यथा स्कूल, कॉलेज,सैन्य संगठन, विश्वविद्यालय अस्पताल,इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज,कोचिंग संस्थान, निजी क्रिकेट एकेडमी,मुस्लिम गर्ल्स कॉलेज,बॉयज कॉलेज,जिला जेल, वृद्ध आश्रम, बाल सुधार गृह, संवादिनी आश्रम तथा मलिन बस्तियों में जो का कार्य हुआ है, का विवरण एवम अनुभव अंकित है और बहुत सारे सामाजिक कार्य एवम अलग-अलग संस्थाओं में कार्य करने एवम उनके अनुभव का विवरण इस पत्रिका में उल्लिखित है ।
वर्षा प्रधान ने बताया कि ध्यान के माध्यम से हम अपने शारीरिक मानसिक विकार को दूर कर सकते हैं। इसी संबंध में आयुक्त महोदय,वाराणसी ने इस ध्यान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ध्यान के माध्यम से हम अपने अंदर के शारीरिक मानसिक विकार को दूर कर सकते हैं और हम सभी आने जीवन में इस ध्यान को पूरी तरह से अपने अंदर उतारने का प्रयास करेंगे और लोगों से भी जन जागृति के लिए उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए हम कामना करते हैं और चाहते हैं कि वह सभी इस ध्यान के माध्यम से अपने आत्म साक्षात्कार को प्राप्त करें एवम स्वयं को पहचान सकें।