वाराणसी। प्रियंका गांधी ने “लड़की हूँ लड़ सकती हूं” के नारे की बल देते हुए 389 वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा करते हुए वाराणसी के हेरिटेज आर्किटेक्ट मुदिता कपूर को अपना उम्मीदवार बनाया आज इसी नारे के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचाने की नीयत से मुदिता कपूर ने वाराणसी के मैदागिन कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।
वही कांग्रेस ने नेताओ ने दक्षिणी प्रत्याशी के रूप में मुदिता को उम्मीदवार बनाये जाने पर उनका स्वागत किया तो पार्टी का दुपट्टा पहना कर वरिष्ठ नेताओं ने आशीर्वाद देते हुए विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए मूल मंत्र भी दिये।
इस दौरान पार्टी ऑफिस में एक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार मुदिता के साथ अहम बैठक भी की गई। जिसका उद्देश्य प्रियंका गांधी के इन चुनाव अभियान में उनके सन्देश और उनकी नीतियां चाहे वो मंहगाई हो या बेरोजगारी, चाहे वो किसानों का मुद्दा हो या बिजली के बिल से परेशान आम जनता को राहत देने की बात। इस सब पर कांग्रेस के उम्मीदवार को वोट के लिए रणनीति बनी।