मुगलसराय विधानसभा से मौलिक अधिकार पार्टी से बृजेश कुमार शर्मा ने किया नामांकन

चंदौली| वरिष्ठ विधानसभा चुनाव में बुधवार को चारों विधानसभा से कुल 22 प्रत्याशियों ने आरओ के समक्ष पर्चा दाखिल किया। इसमें प्रमुख रूप से भाजपा, बसपा, कांग्रेस और सपा के अलावा अन्य छोटे दलों व निर्दलीय उम्मीदवार शामिल रहे। नामांकन स्थल पर पूरे दिन गहमागहमी को माहौल बना रहा। प्रमुख दलों के समर्थक कई आर आमने-सामने आकर नारेबाजी किए। मेन गेट पर लगे बैरियर के पास चकिया सीओ के साथ ही पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने समर्थकों को हटाने में लगे रहे। भाजपा प्रत्याशियों के साथ बकाएदे केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने पहुंचकर नामांकन कराया।

जिले के मुगलसराय विधानसभा सीट से बुधवार को भाजपा से रमेश जायसवाल, बसपा से इरशाद अहमद, मौलिक अधिकार पार्टी से बृजेश कुमार शर्मा, सुभासपा से राजू प्रसाद प्रजापति, विकासशील इंसाफ पार्टी से शैलेश कुमार और निर्दलीय उम्मीदवार लियाकत अली ने आरओ के समक्ष अपना पर्चा भरा। वहीं सकलडीहा विधानसभा सीट से बसपा से जयश्याम त्रिपाठी, जन अधिकार पार्टी से चंदा, मौलिक अधिकार पार्टी से श्यामलाल शर्मा व निर्दलीय के रूप में प्रवीण श्रीवास्तव ने नामांकन किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *