मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य को सड़क के किनारे बने पक्की नाली के सफाई तथा सीवर का पानी ड्रेनेज में लिंक कराने संबंधी ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि नारायनपुर से मीरापुर बसही होते हुए नटिनिया दाई तक बने सड़क के दोनों तरफ पक्के नाले के पानी को ड्रेनेज पाइप में सही ढंग से ना मिलाने के कारण दुकानों व मकानों में सीवर का पानी भरा रहता है जिसकी वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहता है।
व्यापारी प्रभु नारायण सिंह तथा त्रिभुवन पटेल ने बताया कि सड़क के किनारे बने पक्के नाले को ड्रेनेज में पाइप द्वारा मिलाया जाए और समय-समय पर पक्के नाले का साफ और सफाई भी कराया जाए इस पर अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य ने तत्काल कार्रवाई का भरोसा देते हुए मुख्य अभियंता नगर निगम को तत्काल कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन को अग्रेषित किया।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष:- मृत्युंजय सोनकर, महिला मोर्चा प्रभारी:- अनीता पटेल, सह-मीडिया प्रभारी:- कौशल विक्रम पटेल, त्रिभुवन पटेल, प्रभु नारायण(जय किशान पाईप), पार्षद सिन्धु जी, जितेंद्र सोनकर आदि लोग उपस्थित थे।