वाराणसी। आज कम्पोजिट विद्यालय विकासखंड काशी विद्यापीठ के केसरी पुर कम अपोजिट विद्यालयमें मिशन शक्ति के अंतर्गत बालक बालिकाओं को सुरक्षा हेतु महिला कल्याण विभाग जनपद वाराणसी द्वारा आयोजन किया गया ग्राम स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाध्यापक, शिक्षक ,शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे
कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती इंदु जी उपस्थित रही.
खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी बालिकाओं से शिक्षा के साथ साथ अन्य जागरूकता सम्बन्धी अभियानों में भाग लेने की अपील की गई।
कार्यक्रम में महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक रेखा श्रीवास्तव ,प्रियंका राय द्वारा बालिकाओं को हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी गई। कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी।
जिसमें बालिकाओं को अपनी व जरूरतमन्दों की सुरक्षा के लिये प्रशिक्षित किया गया।
