मिर्जामुराद में दुकान से चोरों ने उड़ाए हजारों का सामान

रिपोर्ट – गौतम मिश्रा

मिर्ज़ामुराद। क्षेत्र के शिवरामपुर चट्टी पर बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, अज्ञात चोर शिवरामपुर चट्टी स्थित एक मिठाई की दुकान को निशाना बनाया। चोर दुकान की दीवाल में छेद कर दुकान में प्रवेश कर गए और दुकान में रखे तमाम सामानो व नदगी ले रफूचक्कर हो गये। दुकान मालिक अनिल के अनुसर 2 गैस सिलेंडर, दर्जनों मिठाई बनाने के बर्तन, (कढ़ाई,पौना, किस्ती आदि) लगभग ₹10000 रुपए मूल के कोल्ड ड्रिंक, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू अन्य मिठाई व काउंटर में रखे 2000 रुपय नगद को अपने साथ चुरा ले गए|

चोरों ने काउंटर के शीशे को भी छतिग्रस्त कर चकनाचूर कर दिया। दुकान खोलने के लिए सुबह दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा तो सारा सामान बिखरा देख भौचक्का रह गया,उसने इसकी सूचना पुलिस को दी, घंटों बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची। व्यापारिक वर्गों का कहना है कि पुलिस चोरी की घटनाओं को लेकर संवेदनहीन है, छोटे-मोटे चोरी के मामलों को पुलिस दबाती है, फल स्वरूप यह बड़े वारदात हो रहे हैं उधर दुकान मालिक की माने तो उसके दुकान में कुल पचास हजार से अधिक का सामान चोरी व नुकसान हुआ है। वहीं कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के गुड़िया गांव में हुए चोरी की घटना में अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं, क्षेत्र के तमाम जगहों से हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं, यह बात इस ओर इंगित करता है कि वास्तव में पुलिस चोरी की घटनाओं को लेकर सजग नहीं है|

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *