रिपोर्ट – गौतम मिश्रा
मिर्जामुराद । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तर प्रदेश द्वारा एनओसी न लेने पर मानक की अवहेलना करने वाले क्षेत्र के तीन भट्ठों को सीज कर दिया गया।
बताया जाता हैं कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तर प्रदेश के मानक का अवहेलना करने वाले क्षेत्र के रूपापुर स्थित न्यू आदर्श ब्रिक फील्ड व आईबीएफ बिक्र फील्ड व पिलोरी गांव स्थित मां शीतला ब्रिक फील्ड नामक तीनों भट्ठों को सीज कर दिया गया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार राजातालाब प्राची केसरवानी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े प्रयोगशाला सहायक एसके पांडे सहित राजस्व निरीक्षक निखिल रंजन व संजय कुमार मौजूद रहे। इस इस मौके पर शांति सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी दीपक कुमार राणावत व उपनिरीक्षक राजेश मौर्य मय फोर्स सहित मौजूद रहे।