वाराणसी: अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर भैंसा बॉर्डर के पास एक महिला से मोबाइल लूट करने वाले बाइक सवार दो बाल अपचारियों को मिल्कीपुर नहर के पुलिया के पास से दबिश देकर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बाल अपचारियों के कब्जे से 02 एंड्रॉयड स्मार्ट फोन व 02 मोटर साइकिल बरामद किया गया।