रिपोर्ट – गौतम मिश्रा
मिर्जामुराद । थाना परिसर में बुधवार को ईद के मद्देनज़र सुरक्षा को लेकर एक पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में थाना प्रभारी मिर्ज़ामुराद दीपक कुमार रानावत ने क्षेत्र से आए सभी लोगो को बताया कि अलविदा कि नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी। बैठक में आए सभी मुस्लिम भाइयो से अलविदा का नमाज मस्जिद के अंदर संपन्न करने का अपील किया। ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण व अमन चैन के साथ आपसी सौहार्द पूर्ण व भाईचारा के साथ ईद का पर्व मनाए।
ईद को लेकर किसी भी प्रकार की फर्जी अफवाह न फैलाये। पुलिस हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखी हुई है।
बैठक के दौरान क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति सैयद अली, मो. राशीद, सहजाद आलम, अकबर अली, जैदुल के साथ-साथ उपनिरीक्षक गण व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।