वाराणसी। कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर मार्ग पर जलनिगम की पाईप लाईन में जगह-जगह
लीकेज होने से मार्ग पर पानी लगने के कारण बार- बार पैच बन जाता है।
उक्त जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता लोनिवि प्रांतीय खंड ने बताया कि पूर्व में मार्ग को
कई बार पैचलेस किया गया, किन्तु जलनिगम की पाईप लाईन लीकेज का समुचित समाधान न होने से आये दिन मार्ग पर लीकेज होने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाता है। लीकेज का मरम्मत हो गया है। शीघ्र ही मार्ग पर पैच मरम्मत का कार्य करा दिया जायेगा। किन्तु जल निगम/ग्राम प्रधान द्वारा पाईप लाईन ब्लीकेज की समस्या का समुचित निदान करने के ही मार्ग पर उपरान्त मैच/पॉट होल्स की समस्या को स्थायी समाधान हो जायेगा।