वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी निवासी पनीर विक्रेता बाबा यादव को आज उसके बड़े भाई मनोज यादव ने पनीर दुकान के विवाद को लेकर शुक्रवार कि सुबह 11:00 बजे घर पर कहासुनी करने के दौरान धारदार हथियार से हमला कर छोटे भाई बाबा यादव को घायल कर दिया जिससे क्षेत्र में भगदड़ मच गई और घर से बाहर तक लोगों की भीड़ लग गई आनन-फानन में घायल बाबा यादव को इलाज हेतु वाहन द्वारा मंडली चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां ऑपरेशन रूप में बाबा यादव का ट्रीटमेंट किया जा रहा है घायल बाबा यादव ने बताया कि बड़ा भाई मनोज यादव पनीर की दुकान को लेकर आए दिन अभद्र व्यवहार मारपीट करता रहता है इसी कड़ी में आज सुबह 11:00 बजे पनीर की दुकान को लेकर कहासुनी के दौरान परिवार के बीच किसी धारदार हथियार से हमें जान से मारने की नियत से प्रहार कर दिया जिसे मैं घायल हो गया अभी तक परिवारिक झगड़ा होने के कारण पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है।