Varanasi: शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी पर प्रति वर्ष माता मंगला गौरी का निकलने वाला शोभा यात्रा गुरुवार को मैदागिन स्थित टाउनहाल से धूम धाम से निकाला गया बाजे गाजे सहित डमरू की थाप पर माता की भव्य आरती उतारी गई|
महिलाएं लाल साड़ी में हाथो में कलश लेकर जय कार के उद्घोष के साथ चल रही थी घोड़ो पर भगवान स्वरूप आकर्षण के केंद्र थे| शोभा यात्रा टाउनहाल से निकल कर विभिन्न मार्गों से होता हुआ मंगला गौरी मन्दिर पहुचा यात्रा में नरायन गुरु ,नरेंद्र पाण्डेय ,दीपक पाण्डेय ,गिरीश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।