” मां गंगा का दुग्धाभिषेक करके महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना “
” गंगा तलहटी की सफाई कर निर्मलीकरण की कामना “
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नमामि गंगे द्वारा माता शीतला घाट पर की गई गंगा आरती देश की महिला शक्ति को समर्पित रही । नमामि गंगे टीम की महिला सदस्यों द्वारा की गई गंगा आरती के दौरान महिलाओं के समान अवसर, नेतृत्व, सुखद समन्वय और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई । मां गंगा के निर्मलीकरण और महिलाओं का उत्साहवर्धन करने व उनमें छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया । संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में नमामि गंगे की महिला सदस्यों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया गया। गंगा तलहटी की सफाई की गई । नमामि गंगे टीम की महिला शक्ति ने देवी स्वरूपा मां गंगा के तल से प्रदूषित कर रही सामग्रियों को बाहर निकाला । काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं । महिलाएं आज आत्मनिर्भर बन रही हैं । महिलाओं की समाज में अहम भूमिका है । कहा कि जैसे मां रूपी गंगा ने देश की समृद्धि में अपना अमूल्य योगदान किया है ठीक उसी प्रकार महिलाएं भी देश की खुशहाली का अभिन्न अंग है ।
आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सह संयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, पुष्पलता वर्मा, रेनू जायसवाल, सोनू, मधु श्रीवास्तव, मुक्ता सलूजा, सुमन गुप्ता, अरुंधति आदि उपस्थित रहे ।