• शिवभक्तों की मदद के लिए तैनात रहेंगी स्वास्थ्य विभाग की टीम : सीएमओ
• किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयार
वाराणसी| महाशिवरात्रि पर जनपद में शिव भक्तों की होने वाली अपार भीड़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने हर जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ ही प्रमुख शिवालयों में चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों की टीम तैनात रहेगी। इसके साथ ही दशाश्वमेघ घाट, चितरंजनपार्क, कैण्ट रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैण्ड पर भी चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी। किसी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी चिकित्सालयों में भी बेड सुरक्षित किये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि महा शिवरात्रि (एक मार्च) के पर्व पर काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी। इसमें चिकित्सक और चिकित्साकर्मी शामिल रहेंगे। एक अन्य टीम चितरंजनपार्क में भी मौजूद रहेगी। इसके अलावा दशाश्वमेघ घाट (जल पुलिस चौकी) पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम की ड्यूटी लगायी गयी है, जिसमें एम्बुलेंस भी होगी ताकि कोई जरूरत पड़ने पर पीड़ित को फौरन अस्पताल पहुंचाकर उसका उपचार किया जा सके। उन्होंने बताया कि मारकण्डेय महादेव-कैथी, शूलटंकेश्वर महादेव, रामेश्वर महादेव के साथ ही अन्य प्रमुख शिवालयों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेंगी। इसके साथ ही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों की टीम तैनात करने के लिए सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक व ट्रामा सेंटर के प्रोफेसर-इन-चार्ज से कहा गया है।
डा. चौधरी ने बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां की हैं। इसके तहत मण्डलीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, पं. दीन दयाल राजकीय चिकित्सालय, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय-रामनगर, सर सुन्दर लाल चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर- बीएचयू के अलावा निजी व अन्य चिकित्सालयों में कुछ बेड सुरक्षित किये गये है ताकि कहीं कोई दिक्कत न हो।