आज दिनांक 08/12/2021 को महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर वर्तमान छात्र संघ उपाध्यक्ष अमन यादव महामंत्री नितिन यादव पुस्तकालय मंत्री शक्ति साहनी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य के ऊपर घोर लापरवाही का आरोप लगाया व नई शिक्षा नीति के तहत अभी तक महाविद्यालय में नई पुस्तकें नहीं मंगाई गई है,
महाविद्यालय के कक्षाओं में लाइट और साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न होने पर एवं परिसर में सेंसर युक्त सेनेटाइजर मशीन में समय से सेनेटाइजर न डालने व छात्रों से संबंधित काउंटर अपने समय पर न खुलने पर और बीएससी लैब में उपकरणों की कमी को लेकर इस धरने का आयोजन किया गया है
जिसमे शम्भू बेनवंशी,गौरव यादव,ऋषि यादव, सावन यादव, राहुल कनौजिया, सौरभ यादव,रोहित यादव,पीयूष यादव,अमित राय,मनीष सोनी,पंकज सिंह,राजा बाबू,बालेंदु गुप्ता शुभम चौधरी,दानिश कुरेशी,शुभम तिवारी इत्यादि सैंकड़ो की संख्या में छात्र मौजूद थे ।