वाराणसी| भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके में व्यक्ति से दो लाख रूपयो की लूट का खुलासा भेलूपुर पुलिस व क्राईम ब्रांच ने संयुक्त टीम द्वारा 12 घण्टे के अंदर किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए 04 अभियुक्तों के साथ देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो लाख रूपये लूट के बरामद कर लिया है.
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत
सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर निर्देश के क्रम में थाना भेलूपुर में पूजा इण्टर प्राईजेज बिर्दोपुर के कर्मचारी राज नारायण के दो लाख रूपयों की लूट करने वाले 03 अभियुक्त को थाना भेलूपुर द्वारा घटना का 12 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना की साजिस में लिप्त कर्मचारी राज नारायण सहित कुल 04 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है । दो अभियुक्तों के कब्जे से कुल 02 देशी तमंचा 315 बोर व कारतुस तथा लूटा गया दो लाख रूपये तथा कब्जे से घटना में प्रयुक्त सिगरा थाने से करीब एक वर्ष पूर्व चोरी गयी मोटरसाईकिल बरामद की गयी । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय के पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है ।
सोमवार को राजनरायण भारती पुत्र पुत्र राजा राम निवासी B 37/182 A – 1 बिरदोपुर महमूरगंज थाना भेलूपुर , जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष जोकि प्रतिष्ठान मेसर्स पूजा इंटरप्राइजेज का कर्मचारी था तथा अपने मालिक अनिल कपूर का 02 लाख रूपये नगद लेकर पंजाब नेशनल बैंक सिगरा शाखा मे जमा करने जा रहा था । कार्यालय से लगभग कुछ दूरी पर डा 0 तेलंग स्किन क्लिनिक के पास अंजान व्यक्तियों द्वारा उसके साथ 2 लाख की लूट की गयी । जिसके उपरांत भेलूपुर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए । क्राइम ब्रांच वाराणसी के साथ मिलकर लूट की घटना का सफल अनावरण किया । जिसके उपरांत यह पता चला कि राजनरायण उपरोक्त द्वारा ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना की योजना बनायी थी । जिसमें उसने अपने । साथियों से यह कहा था कि जब मैं अपने मालिक का पैसा बैंक में जमा करने निकलूं तब तुम लोग मिलकर मुझे धक्का देकर रूपये भरे बैग को लेकर भाग जाना ताकि सभी को लगे कि मेरे साथ लूट हुयी है ।