सारनाथ। प्राइमरी स्कूल लेदुपुर के पास से लूट की मोबाइल के साथ पुलिस बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह महंगे शौक पूरा करने के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे। इसके बाद दोनों युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
आशापुर चौकी प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि लूट के मोबाइल के दो आरोपी लेदुपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़े हैं। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। उन्होंने अपना नाम कोटवां, सरायमोहाना (सारनाथ) निवासी संतोष यादव व अनिल पाल बताया। बताया कि दोनों ने एक जनवरी को ग्राम-गठौली, थाना-खानपुर (गाजीपुर) निवासिनी पैरामेडिकल की छात्रा प्रतिमा राजभर से लेदुपुर पेट्रोल पंप के पास से मोबाइल लूटकर भाग गए थे। उनके पास से 550 रुपये, एक लूट की मोबाइल व एक संतोष के नाम की मोटरसाइकिल बरामद किया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि एक मोबाइल पांच से आठ हजार रुपये में बेच देते थे।