ममता बनर्जी ने वाराणसी में बीजेपी पर बोला हमला, कहा- वो डर गए हैं उनके मन में हार का डर दिखा

वाराणसी| छठे चरण के लिए उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में वोटिंग जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्मंत्री ममता बनर्जी वाराणसी पहुंची। इस दौरान ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए तीखा हमला बोला। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार 02 मार्च की घनटा का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे डर नहीं लगता, मैं कायर नहीं हूं मैं तो एक फाइटर हूं। मैंने अपने जीवन में कई बार पिटाई और गोलियां का सामना किया है, लेकिन मैं कभी नहीं झुकी।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं हवाई अड्डे से गंगा घाट जा रही थी, तो मैंने देखा कि कुछ भाजपा कार्यकर्ता-जिनके दिमाग में गुंडागर्दी के अलावा और कुछ नहीं है। मेरे वाहन को रोक रहे हैं। उन्होंने मेरी कार को लाठियों से मारा और मुझे वापस जाने के लिए कहा। तब मैंने सोचा कि वे चले गए हैं। उनका (भाजपा) नुकसान निकट है। दरअसल, ममता बनर्जी 02 मार्च को वाराणसी पहुंची। इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था।

जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं न तो डरने वाली हैं और न ही भागने वाली हैं। मैं फाइटर हूं।’ उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में कई बार पिटाई और गोलियों का सामना किया। लेकिन मैं कभी नहीं झुका। कल जब वे मुझे घेर रहे थे, मैं अपनी कार से नीचे उतरा और उनका सामना करके देखा कि वे क्या कर सकते हैं। वे कायर हैं। मैंने उनका धन्यवाद किया। मैंने उन्हें धन्यवाद क्योंकि मैंने सोचा बीजेपी हार रहा है यह मैसेज क्लियर है।

ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने ऐसा क्यो किया। अगर वो मेरे से डरते है तो मैं एक दफा नहीं हजारों दफा आएगा। ममता बनर्जी ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि हमरे साथ ज्यादा गुंडागर्दी मतों करो। आप दिखाते है कि आप एक बड़े संत है, लेकिन संत क्या होता है? जिसकी इज्जत होती है, लेकिन अपने संतों नहीं है आप तो संतों का अपमान किया है। कहा कि यूपी में इस बार खेला होगा।

कहा कि भाजपा के लोग पहले कहते थे कि हम अच्छे दिन ले आएंगे। अच्छे दिन के नाम पर रेलवे, एयरपोर्ट, बैंक बेच रहे हैं। अच्छे दिन के नाम पर नोट बंदी कर दी। ममता ने जनसभा में बोलते हुए कहा कि यूक्रेन में युद्ध चल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी जी यहां मीटिंग कर रहे हैं, क्या जरूरी है? अगर आपके पुतिन के साथ इतने अच्छे संबंध हैं तो आपको तो पहले से ही पता था कि युद्ध होने वाला है तब ही आप भारतीय छात्रों को क्यों नहीं लेकर आए?।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *