मजबूती से चुनाव लड़ रही है कांग्रेस : दीपेंद्र हुड्डा

—पीलीकोठी में शहर दक्षिणी की कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर किया जनसम्पर्क
—कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर ने कटेहर, बलुआबीर वार्ड, पीली कोठी, हड़हा सराय, दालमंडी, बेनिया, पानदरीबा आदि क्षेत्रों में किया जनसम्पर्क
वाराणसी । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वाराणसी शहर दक्षिणी 389 की कांग्रेस प्रत्याशी आर्किटेक्ट मुदिता कपूर ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को कई वार्डों में घर घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क किया। इसीबीच पीली कोठी में शहर दक्षिणी कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ भी किया गया जिसका उद्घाटन राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी की मेहनत और काबिलियत की तारीफ की। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि वाराणसी में कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ रही है। यहां से कई सीटें कांग्रेस निकालेगी। उन्होंने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी की मेहनत रंग ला रही है।
श्री दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशी मुदिता कपूर के साथ पीलीकोठी क्षेत्र में जनसम्पर्क भी किया जिसमें मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। श्री हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील भी की।
जनसम्पर्क की कड़ी में शहर दक्षिणी की प्रत्याशी मुदिता कपूर ने अपने समर्थकों के साथ कटेहर, बलुआबीर वार्ड, पीली कोठी, हड़हा सराय, दालमंडी, बेनिया, पानदरीबा आदि क्षेत्रों में धुआंधार जनसंपर्क किया। इस दौरान मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था। मतदाताओं ने जनसंपर्क में काफी जोश दिखाया। श्रीमती मुदिता कपूर ने कहा की आप मुझे वोट देकर जिताइये ताकि आपके लिए लड़ सकूं। जनसंपर्क के दौरान दुकानदारों व व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बताईं।
पीलीकोठी में कार्यालय उद्घाटन व जनसम्पर्क में कांग्रेस महानगर उपाध्यक्ष हाजी सैयद अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्बास मुर्तजा शम्शी, बलुआबीर के पार्षद तुफैल अंसारी, कटेहर के पार्षद अफजाल अंसारी, पार्षद साजिद अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रजानाथ शर्मा, गौरव कपूर, विपिन मेहता, राघवेंद्र चौबे आदि शामिल थे।
जनसम्पर्क में राजेश गुप्ता, बेनिया के पार्षद सलीम, इमरान खान, अब्दुल हमीद दोड़े, मुनाजिर मंजू, शमीम खान, इरफान खान, सतीश जायसवाल, अरशद हुसैन, सरताज अहमद आदि शामिल थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *