“मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में नमो घाट पुनर्विकास कार्य फ़ेज-2 की समीक्षा बैठक”

वाराणसी: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में नमो घाट पुनर्विकास कार्य फ़ेज-2 की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक की गई।
उक्त बैठक में वाराणसी स्मार्ट सिटी से सी0ई0ओ0/नगर आयुक्त प्रणय सिंह, मुख्यमहाप्रबंधक डॉ0 डी0 वासुदेवन, इण्डियन ऑयल फ़ाउंडेशन से सी0ई0ओ0 विनय मिश्रा समेत इंजीनियर्स इण्डिया ली0 तथा अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

उक्त बैठक से संबंधित बिंदु निम्नवत् हैं-

  • मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा सर्वप्रथम नमो घाट पुनर्विकास कार्य के तीनों चरण की कार्यप्रगति की समीक्षा की गई।
  • विनय मिश्रा, सी0ई0ओ0, इण्डियन ऑयल फ़ाउंडेशन द्वारा यह अवगत कराया गया की नमो घाट के पुनर्विकास फेज-1 का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है । फ़ेज़-2 जिसका क्षेत्र फ़ेज़-1 की सीमा से निर्माणाधीन मल्टीपर्पस प्लेटफार्म/हैलीपैड तक का कार्य 15 अप्रैल 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
  • मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा यह निर्देशित किया गया की समस्त घाट के पुनर्विकास कार्य में हार्टिकल्चर तथा ग्रीनरी विकसित किया जाए।
  • मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा यह कहा गया कि चूँकि घाट पर 140मि० x 60मि० मल्टीपर्पस प्लेटफार्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसका प्रयोग हैलीपैड के रूप में किया जा सकता है, उक्त क्षेत्र में हेलीटूरिज़्म विकसित किया जाए तथा हेलीटूरिज़्म के क्रू हेतु लाउंज/रेस्ट रूम विकसित किए जाने हेतु सुझाव दिया गया।
  • मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा यह निर्देशित किया गया की घाट पर लगने वाले पेड़-पौधों का चयन तत्काल प्रभाव से किया जाए तथा परियोजना स्ट्रेच के ग्रेडिएंट स्लोप पर लैंडस्केप शैली में पौधारोपण कराया जाए।
  • मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा यह कहा गया कि संपूर्ण नमो घाट का विकास वाराणसी के नए ईको-टूरिज़्म स्पॉट के रूप में किया जाए जिससे पर्यटकों/दर्शनार्थियों के साथ काशीवासियों केलिए भी लाभप्रद हो सके।
  • मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा कार्यदायी संस्था को समस्त निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करे जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
  • अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *