मंडलायुक्त की अध्यक्षता में द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।
उक्त बैठक में, वाराणसी विकास प्राधिकरण से उपाध्यक्ष, टाउनप्लैनर, मुख्य अभियंता तथा विभिन्न अन्य विभागों से प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक संबंधित मुख्य बिंदु निम्नवत् हैं-
- टेंट सिटी परियोजना के संबंध में-
- सर्वप्रथम मंडलायुक्त महोदय द्वारा टेंट सिटी परियोजना की समीक्षा की गई तथा परियोजना को ससमय पूरा किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- कार्यदायी संस्था द्वारा मंडलायुक्त महोदय को यह अवगत कराया गया की 15.01.2023 तक परियोजना का समस्त कार्य पूर्ण कर आमजनमानस हेतु संचालन प्रारंभ किया जाएगा।
- सीवरेज, पेयजल का कार्य का संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त द्वारा संबंधित सम्पूर्ण कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
- समस्त वेंडर अपने टेंट लगाने शुरू करे तथा समस्त कार्य 10.01.23 तक पूर्ण करें।
- मंडलायुक्त महोदय द्वारा यह निर्देशित किया गया की टेंट सिटी का विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जाए ।
- ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना के संबंध में
- वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा मंडलायुक्त महोदय को यह अवगत कराया गया की कुल 85 हेक्टेयर भूमि में 46 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है।
- उक्त बिंदु के संदर्भ में मंडलायुक्त महोदय द्वारा यह निर्देशित किया जाए की डिमांड सर्वे का कार्य कराया जाए तथा उस आधार पर परियोजना की साध्यता पर कार्य किया जाए।
- मंडलायुक्त महोदय द्वारा यह निर्देशित किया गया की ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर भूमि की दरों पर चर्चा करते हुए समन्वय स्थापित कर दरें निर्धारित करें।
- मंडलायुक्त महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया की अधिग्रहण की गई भूमि पर साइनेज तथा बोर्ड लगाया जाए जिससे किसी भी प्रकार का ग़लत सूचना आमजनमानस तक प्रसारित ना हो।
- एकीकृत मंडलीय कार्यालय परियोजना के संबंध में-
- सर्वप्रथम मंडलायुक्त द्वारा प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से एकीकृत मंडलीय कार्यालय परियोजना के रिवाइज़्ड डिज़ाइन की समीक्षा की गई।
- उक्त संबंध में मंडलायुक्त द्वारा यह निर्देशित किया गया की चूँकि रिवाइज़्ड डिज़ाइन में कार्यालय भवन और व्यावसाईक भवन दोनों ही अलग-अलग काम्प्लेक्स में स्थित हैं, वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर जी+10 लेवल बिल्डिंग की फ्लोर डिस्ट्रीब्यूशन प्लानिंग की जाए।
- मंडलायुक्त द्वारा यह निर्देशित किया गया की शीघ्र ही डिज़ाइन के आधार पर डीपीआर बनाया जाए जिससे जनवरी माह तक निविदा प्रकाशित किया जा सके।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समीक्षा बैठक समाप्त हुई।