Varanasi: मरहूम साड़ी व्यवसायी महमूद आलम के आवास पर शोक-संवेदना प्रकट करने प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय कांग्रेसजनों संग पहुँचे उन्होंने शोक प्रकट किया व परिजनों से मिले।
प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में अपराध सर चढ़ कर बोल रहा है।अपराध मुक्त प्रदेश की बात करने वालो को यह घटना आईना है।स्व.महमूद आलम अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे सरकार उनके परिवार को आर्थिक मदद करे व दोषियों के प्रति सख्त से सख्त कार्यवाही हो।
उक्त मौके पर :- सर्वश्री प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल,फसाहत हुसैन बाबू,सफक अब्बास रिजवी,अरशद लड्डू,विनय शादेजा,हसन मेहंदी कब्बन,इमाम रजा लोग उपस्थिति रहे।