भारत को रिवॉल्यूशन की नहीं इवॉल्यूशन की जरुरत है, स्वच्छता के लिए वार्डों में करवाएं स्पर्धा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वाराणसी। बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलीटेशन सेंटर (TFC) में न्यू अर्बन इंडिया विषय पर अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन शुरू हो गया है। सम्मेलन के उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़े। हर-हर महादेव के साथ पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया। पीएम ने कहा हमारे देश में ज़्यादातर शहर पारंपरिक शहर ही हैं, पारंपरिक तरीके से ही विकसित हुए हैं। आधुनिकीकरण के इस दौर में हमारे इन शहरों की प्राचीनता भी उतनी ही अहमियत है।

*काशी के विकास पर हम सबको मंथन से ही नए विचार और नई कल्पना मिलेगी*
पीएम मोदी ने महापौरों से कहा कि आप सभी में कई लोग काशी पहले भी आए होंगे। आप पुरानी स्मृतियों के साथ पुराने और नए काशी को देखें। काशी के विकास पर हम सबको मंथन से ही नए विचार और नई कल्पना मिलेगी। इस आधार पर जब अपने शहर में नए काम करेंगे तो उसका अच्छा परिणाम होगा।

*भारत को रिवॉल्यूशन की नहीं इवॉल्यूशन की जरुरत है*
पीएम ने कहा कि हमें आज कायाकल्प की जरूरत है। पुराना जो कुछ भी है, उसे सहेजकर आधुनिक युग की ओर बढ़ें और विकास करें। अपने विरासत को सहेजने के लिए हम नई-नई तकनीक सीख सकते हैं। लोकल प्रोडक्ट कैसे शहर की पहचान बन सकते हैं, हम यह सीख सकते हैं। भारत को रिवॉल्यूशन की नहीं इवॉल्यूशन की जरुरत है।

*भावी भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने विचारों को एक-दूसरे से साझा करें*
पीएम ने कहा कि भावी भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने विचारों को एक-दूसरे से साझा करें। सभी शहरों को एक वाइब्रेंट शहर बनाने के लिए आप जी-जान से प्रयास करेंगे, इसका मुझे पूरा विश्वास है। आप सभी अपने-अपने शहर को कुछ न कुछ जरूर देना चाहते होंगे। ताकि वह इतिहास और एक दिशा बने और कई वर्षों बाद भी उसका जिक्र हो।

*पीएम ने वाराणसी दौरे का किया जिक्र*
पीएम मोदी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद मिलेगा तो आप सभी जो भी सोचे होंगे वह सब पूरा होगा। उन्होंने अपने वाराणसी दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि अभी हाल में ही जब मैं काशी गया तो हमने कहा था कि काशी का विकास पूरे देश के विकास के लिए रोडमैप बन सकता है।

स्वच्छता के क्षेत्र में जो मेयर कुछ नहीं करेंगे, उनकी सूची जारी की जाएगी
पीएम मोदी ने कहा कि सभी मेयर संकल्प ले की अगली बार स्वच्छता स्पर्धा में आपका शहर किसी से पीछे नहीं होगा। स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वाले शहरों को इनाम दिया जाएगा। जो मेयर कुछ नहीं करेंगे, उनकी सूची जारी करेंगे। जनता का दबाव बनेगा तभी तो काम अच्छा करेंगे।
*स्वच्छता अभियान के तहत पार्षदों के बीच स्पर्धा करवाई जाए*
पीएम ने कहा कि स्वच्छता सालभर में एक बार का कार्यक्रम नहीं। स्वच्छता के लिए पार्षदों के बीच स्पर्धा करवाई जाए। हर नगर अपनी एक ज्यूरी बनाए, खुद को सुंदर बनाने का प्रयास करे। श्रेष्ठ स्वच्छ शहर को ईनाम के साथ जो अच्छा होने का सबसे ज्यादा प्रयास कर रहे है उन्हें भी रिकॉगनाइज करेंगे और जो आंख बंदकर बैठ गए है उनकी भी सूची निकाली जाएगी।
वार्ड ब्यूटी कंपटीशन करवाई जाए
शहर के वार्ड में स्पर्धा किया जाए, इससे शहर का रुप बदल जाएगा। वार्ड ब्यूटी कंपटीशन करवाई जाए। कौन सा वार्ड सबसे ज्यादा सुंदर है। दीवारों को कैसा रंगा गया है, छोटी छोटी चीजें हैं जिसे जोडकर शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। आऩे वाले 26 जनवरी तक इसे बड़ा जनआंदोलन बनाए। हमें ग्लोबल वॉर्मिंग के दौर में हमें नदियों, तालाबों और अन्य जल स्रोतों को संरक्षित करना होगा।
*मनाये साप्ताहिक नदी महोत्सव*

प्रधानमंत्री ने नदियों की स्वच्छता और उनकी महत्ता पर ज़ोर देते हुए कहा कि वो सभी नगर जो नदियों के तट पर स्थित हैं वो अपने यहां नदियों की महत्ता को बनाये रखने और स्वछता को बनाये रखने के लिए सताहिक नदी महोत्सव का आयोजन करें। इसमें नदियों में सफाई का काम, नदी का इतिहास, उससे सम्बंधित कम्पटीशन, नदी के तट पर घटित घटनाओं पर कार्यक्रम, नदी के तट पर समारोह जैसे कवी सम्मलेन, म्यूज़िक कंसर्ट आदि आयोजित कारण नदियों को एक बार फिर से जीवंत बनाएं। इससे नगर में एक नया उत्साह आयेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *