रोहनिया-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में बुधवार को हिन्दी चेतना मास के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जक्खिनी स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, वाराणसी की प्रधानाचार्या विद्यावती थी। राजभाषा कार्यान्वन समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रधान वैज्ञानिक डा. डी. आर. भारद्वाज ने स्वागत संबोधन किया। संस्थान के कार्यकारी निदेशक डा. जगदीश सिंह ने अपने संबोधन में संस्थान में राजभाषा में हो रहे कार्यों व गतिविधियों से सबको अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संस्थान में हिन्दी सम्बंधित गतिविधियों के कारण इस वर्ष संस्थान को दो पुरस्कार प्राप्त हुए है। मुख्य अतिथि महोदया ने अपने संबोधन में संस्थान में चल रहे हिन्दी की गतिविधियों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों की प्रयोगशालाओं से किसानों के खेतों तक नवीनतम तकनीकों एवं विधाओं को पहुचाने हेतु हिंदी ही सशक्त माध्यम है एवं इस पुनीत कार्य को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता है। इस अवसर पर माह भर आयोजित प्रतियोगितायों के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये गए। संयुक्त रूप से फसल उन्नयन विभाग, प्रशासन एवं फसल उत्पादन विभाग को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे। डॉ इन्दीवर प्रसाद एवं डॉ नकुल गुप्ता ने कार्यक्रम का समन्वयन किया । कार्यक्रम के अंत में डा. रामेश्वर सिंह, सचिव राजभाषा समिति ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं डा. बी राजशेखर रेड्डी, वैज्ञानिक ने कार्यक्रम का संचालन किया।