वाराणसी। बुधवार भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में(दलित कन्या पूजन)भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने आवास पर दलित कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम में स्वच्छता मित्रों के बेटियों(दलित कन्या पूजन)को माल्यार्पण,तिलक,आरती कर हलुआ,पूडी,फल,का भोग लगाकर कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम किया गया।
कन्या पूजन कर के सभी लोग ने भारत के सुख,समृद्धि,व जनकल्याण के कार्य में सफलता मे भाजपा सदैव सफलता के लिए आशिर्वाद मांगा।कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल ,संचालन नरसिंह दासजी,धन्यवाद निर्भय गुप्ता बच्चा जी ने किया।कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बच्चों को कापी, किताब,पेंसिल,टाफी,बिस्कुट चाकलेट,आइसक्रीम,कापी,पेन्सिल,रबड,कटर,पेन्सिल बाक्स,साबुन पेस्ट,आदि देकर स्चच्छता के संदेश के साथ अनेक वस्तुओं को उपहार स्वरूप बच्चों को दिया।
पूजन कार्य आचार्य संतोष पांडे जी के आचार्यत्व मे समपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्यरुप से श्याम कुमार, अजीत कुमार,आदित्य,अमन,मंगलेश जायसवाल,धीरेन्द्र शर्मा,सोमनाथ विश्वकर्मा,जयकिशन,मनीष चौरसिया,आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम में भाजपा के ध्वज का ध्वजारोहण व पीएम मोदी के सम्बोधन को सभी ने सुना।