भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम के मन की बात, पीएम के आगमन के पूर्व की बैठक, बनाई सभा को सफल बनाने की रणनीति

आज 24 oct दिन रविवार को राजर्षि मंडल पिछड़ा मोर्चा की बैठक रॉयल ग्रीन गार्डन शिवपुर में संपन्न हुई जिसमें उपस्थित साथियों ने मन की बात के कार्यक्रम को सुना साथ ही 25 अक्टूबर को अपने चहेते सांसद व वाराणसी के पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अहम बैठक की और जनसभा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई जिसमें पिछड़ा मोर्चा के मंत्री शरद वर्मा ने बताया कि हम सभी राजस्व मंडल के कार्यकर्ता टोली बनाकर घर घर जाकर वाराणसी के अलग-अलग क्षेत्रों में आम जनमानस को पीएम के आगमन का निमंत्रण देंगे व जनसभा को सफल बनाने के लिए निमंत्रण से साथ ही जनसभा में उपस्थित होने का आग्रह करेंगे बैठक में प्रमुख रुप से श्री शिव शंकर यादव जी महामंत्री महानगर भाजपा पिछड़ा मोर्चा शरद वर्मा मंत्री महानगर भाजपा पिछड़ा मोर्चा और राजर्षी मंडल पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष श्री रौनक जायसवाल जी बहन सरिता पटेल (बेबी) जी ,विजय सेठ जी,पवन जायसवाल मोनू जी ,रमेश सिंह पटेल जी श्री प्रकाश जायसवाल श्री प्रकाश शैलेंद्र कुमार राजेश पटेल साथी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *