भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

वाराणसी। श्री दिगंबर जैन समाज काशी के तत्वावधान में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर श्री 1008 महावीर भगवान की 2621 वीं जन्म कल्याणक पर होंगे विविध धार्मिक
आयोजन ।
गुरुवार 14 अप्रैल 2022 को प्रातः 8:15 बजे मैदागिन स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर से भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर भव्य शोभायात्रा , तीर्थंकर को चांदी के रथ पर विराजमान कराकर गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी । जो मैदगिन से प्रारंभ होकर बुलानाला , नीचीबाग, आसभैरौ , चौक, ठठेरी बाज़ार होते हुए सोरा कुआँ पहुँचेगी ।वहाँ चैत्र मास में जन्मे तीर्थंकर महावीर के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में चैती की प्रस्तुति होगी । पुनः सोरा कुआँ से रथयात्रा प्रारंभ होकर ग्वालदास साहुलेन स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जाएगी । जहां तीर्थंकर महावीर स्वामी का 108 रजत कलशो से अभिषेक एवं पूजन इत्यादि कई धार्मिक आयोजन किए जाएंगे ।

जैन समाज के उपाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि 14 अप्रैल गुरुवार को ही शाम 7:00 बजे से ग्वालदास साहूलेन स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में भगवान महावीर का झूलनोत्सव एवं सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया
गया है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *