शृंगेरी मठ मे आयोजित ब्रह्मराष्ट्रएकम के कार्यक्रम को भव्यता देने के क्रम मे आज भारत माता मंदिर से शृंगेरी मठ तक शोभायात्रा निकली जिसमे सैकड़ो महिलाओं एवं पुरुषो ने भाग लिया.
शोभायात्रा मे बैंड बाजा, ढोल, ताशा और डीजे व ॐ ध्वज के साथ बग्घी घोड़ा रथ के साथ हर हर महादेव एवं ब्रह्मराष्ट्र एकम के नारे संग जुलूस के रूप मे लंबी शोभा यात्रा निकाली गाई रास्ते भर लोगों का जबरजस्त समर्थन एवं सहयोग मिला ।
कार्यक्रम के आयोजक सचिन मिश्र ने शोभायात्रा के समापन अवसर पर सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्येश्य राष्ट्र के प्रति लोगों का प्रेम और भाईचारा बढ़ाने के साथ जागरूकता बढ़ाना है और किस तरह हम सभी हिन्दू समाज एकजुट रहकर भारत को विश्व गुरु बनाने मे सहयोग कर सकते हैं ।संपूर्ण समाज को जाति पाति से परे रहकर बिना किसी भेदभाव के एक सशक्त राष्ट्र की कल्पना को साकार रूप देना एवं सनातन धर्म की रक्षा करना हैं ।
इसी क्रम मे कल शाम शृंगेरी मठ मे यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमे स्थानीय लोगों का जमावड़ा होगा ।
शोभायात्रा मे संस्कार अध्यक्ष दिवाकर महाराज। संचालन अध्यक्ष सतीश मिश्र .प्रधान अध्यक्ष रवींद्र नाथ मिश्र.शृंगेरी मठ के संचालक सुब्बा राव शाश्त्री जी.श्रीमती प्रिया मिश्र.देवेन्द्र नाथ मिश्र.धर्मेंद्र त्रिपाठी.संतोष कश्यप.सुजीत दास.गौरव त्रिपाठी.हिमांशु पाण्डे.सुरेंद्र मिश्र.कुशाग्र मिश्र.नृपेंद्र जी.भावना विश्वास. शारदा मिश्रा.अंजू त्रिपाठी. शारदा त्रिवेदी.सुनीता पटेल.कुमुद यादव.आशितेँद्र जी.डा.केएनपाण्डे.अजय दुबे.अखिलेश कुमार.विजय त्रिपाठी.प्रेम जी.कमलेश मारवाड़ी.अखिलेश रॉवत. अजीत श्रीवास्तव, हेमंत सिंधी. हिमांशु राज, राहुल सोनकर.इंद्रजीत मौर्य.शैलेंद्र श्रीवास्तव.सुनील सिंह.बृजेश चौहान समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहें ।