वाराणसी। सपा से गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर शिवपुर विधानसभा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार अरविंद राजभर ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लीडर नहीं लोडर हैं, क्योंकि जब सदन में ओम प्रकाश राजभर सर्वांगिण विकास की बात कर रहें थे, तब उन्होंने लीडरशिप क्यों नहीं दिखाई। उन्होंने कहा मैं खुद चाहता हूं कि वो शिवपुर विधानसभा से मेरे खिलाफ प्रत्याशी खड़े हों। वहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर उन्होंने शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने संगीत के माध्यम से पूरे देश को जोड़ने का काम किया था, उनका जाना अपूर्णिय क्षति है।
जल्द ही दो और सीटों की घोषणा करेंगे
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए अरविंद राजभर ने बताया कि, जल्द ही हम लोग दो और सीटों की घोषणा करेंगे। वहीं सुभासपा प्रवक्ता द्वारा टीवी एंकर को धमकी देने के मामले में उन्होंने कहा कि एंकर को भी अपनी भाषा का दायरा बनाए रखना चाहिए। हम मीडिया के खिलाफ कभी नहीं थे।
भाजपा का दिया बुझने वाला है
वहीं भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का दिया बुझने वाला है, इसलिए वो फफक रही है। मैं शिवपुर विधानसभा में खुद घूमा हूं और लोगों से मिला हूं। सुभासपा को हर लोगों का समर्थन है और भाजपा के प्रत्याशी का हर गांव से खदेड़ा हो रहा है। भाजपा दिन में सपने देख रही है।