मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और एक्टर अजय देवगन की पत्नी काजोल कोरोना वायरस संक्रमित हो गई हैं। देश कोविड-19 की तीसरी लहर का सामना कर रहा है, इस बीच फिल्म इंडस्ट्री भी इसकी चपेट में आ गई है। अब इस लिस्ट में काजोल का भी नाम शामिल हो गया है। एक्ट्रेस ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। हालांकि पोस्ट में काजोल ने अपनी खुद की तस्वीर साझा करने के बजाय अपनी बेटी न्यासा देवगन की तस्वीर शेयर की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काजोल अपनी खुद की तस्वीर पोस्ट नहीं करना चाहती थी क्योंकि उनको सर्दी-जुकाम की शिकायत है। उनका चेहरा लाल हो गया है। इसके बजाय अभिनेत्री ने न्यासा देवगन की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें स्टार किड हाथों में मेहंदी लगाए काफी सुंदर दिख रही हैं। फोटो शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, ‘पॉजिटिव रिपोर्ट आई है और मैं वास्तव में नहीं चाहती कि कोई मेरी रूडोल्फ नाक को देखे, तो चलो बस दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान से आपको ये खबर दे रही हूं!’
काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने रेवती निर्देशित ‘द लास्ट हुर्रे’ को साइन किया है। इस बीच, न्यासा फिलहाल सिंगापुर के ग्लियोन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं। इससे पहले, वह अपनी स्कूली शिक्षा के लिए सिंगापुर में थीं। वहीं, देश में कोरोना मामलों की बात करें तो रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,34,281 नए केस सामने आए हैं और 893 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,52,784 लोग ठीक होकर अस्पताल से लौटे भी हैं। देश में इस वक्त एक्टिव केस 18,84,937 हैं तो वहीं देश का डेली positivity rate 14.50% हो गया है। तो वहीं वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,65,70,60,692 पहुंच गया है।