बेच रहे थे प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी : अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी राम सेवक गौतम के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पाण्डेय जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा एक पतंग की दुकान पतंग गली कुडीगढ़ टोला के पास से एक अभियुक्त को एक प्लास्टिक की सफेद बोरी में 30.500 ग्राम प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

चौकी प्रभारी दालमण्डी उ0नि0 अजय कुमार, उ0नि0 अभिनव श्रीवास्तव व का) विरेन्द्र पाल थाना के सामने गस्त कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की कुण्डीगढ़ टोला में किसी दुकान पर प्रतिबन्धित चायनिज माँझा बेचा जा रहा है। मुखबिर खास के बताये दुकान पर एक बारगी पहुंचकर दबिश दिया गया तो दुकान पर एक व्यक्ति मिला जिससे उसका नाम पता पूछा गया तो वह घबराने लगा तथा और दबाव देकर पूछा गया तो उसने अपना नाम सलमान अहमद S/O वकील अहमद निO CK 43/115गोविन्द पुरा कला Ps चौक वाराणसी उम्र 23 वर्ष बताया। दुकान पर रखे आगे कार्टुन को देखा गया तो उसमें काफी मात्रा में चाइनीज मांझा मिला। जिस सम्बन्ध में दुकानदार से जीवन भय कारित करने वाले प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बेचने का लाइसेन्स मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा। मौके से प्रतिबन्धित चायनीज मांझा को बरामद कर तथा गिरफ्तार अभियुक्त को थाना लाया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *