बीएचयू के डालमिया हॉस्टल में एमएससी फर्स्ट ईयर के छात्र ने पिया जहर ,इलाज के दौरान हुई मौत

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय विज्ञान संकाय के छात्र आशीष कुमार नामदेव ने बुधवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। छात्र को तत्काल मल्टी स्पेशिएलिटी वार्ड में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद परिजन पहुंच गए हैं। छात्र डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के झौवां गांव निवासी आशीष कुमार नामदेव बीएचयू विज्ञान संकाय रसायन शास्त्र में एमएससी का छात्र था। वह डालमिया हास्टल में रूम नंबर 91 में रहता था। चीफ प्राक्टर अभिमन्यु सिं ने बताया कि बुधवार को उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। हास्टल के साथियों ने उसे तत्काल मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही बीएचयू प्रशासन को सूचना दी।

इलाज के दौरान गुरुवार को छात्र की मौत हो गई। सूचना के बाद लंका एसओ व फोरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने हास्टल के कमरे से साक्ष्य जुटाए। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से घटना की सूचना छात्र के परिजनों को दी गई। परिजन आननफानन में बीएचयू पहुंच गए। छात्र डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा है। 2017 में भी छात्र ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय उसे बचा लिया गया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *