बीएचयू के छात्र शिव त्रिवेदी की मृत्यु से साफ स्पष्ट होता है की सरकार असंवेदनशील है – अजय राय

वाराणसी| एक बयान जारी कर वरिष्ट कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की BHU के छात्र शिव त्रिवेदी मध्यप्रदेश से BHU पढ़ने आए इस मेधावी छात्र को पुलिस 2 वर्ष पूर्व बीएचयू कैम्पस से उठा ले गयी।लगातार शिव त्रिवेदी के परिजन दौड़ते-भागते न्याय की भीख मांगते रहे,थाने से लेकर उच्च अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री जी के जनसम्पर्क कार्यालय तक चक्कर लगाते रहे पर कोई सुनवाई नही हुई।

उसके बाद शिव के परिजनों ने उच्च न्यायालय में जब अर्जी लगाई जिसके बाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीसीआईडी जांच में यह पता चला कि शिव की मृत्यु हो गई।लगातार परिजन पुलिस समेत विभागीय चक्कर लगाते रहे नतीजा शिव की मृत्यु का पता 2 वर्ष बाद चलता है।इस पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका सन्दिग्ध रही है।पूरे प्रदेश में पुनः जंगलराज पार्ट 2 चालू हो गया।न न्याय की उम्मीद है न ही दोषियों पर कार्यवाही है।सिर्फ और सिर्फ पीड़ितों को प्रताड़ित करना योगी सरकार की प्राथमिकता है।

शिव की मृत्यु सरकार के काले कारनामो को उजागर करता है।इस घटना को राष्ट्रीय महासचिव आदरणीया प्रियंका गांधी जी ने भी संज्ञान में लिया है।इस पूरी घटना मे सरकारी अमला,पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने है।हम कांग्रेसजन न्याय की मांग करते है।शिव त्रिवेदी के परिवार को न्याय मिलना चाहिए हम काँग्रेसजन पीडित परिवार संग खड़े है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *