पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक महिला से लोन की रिकवरी करने के लिए घर आने वाला एजेंट उसकी बेटी के साथ फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने दोनों को सकुशल बरामद कर लिया और उनसे पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक झारखंड के हजारीबाग से फरार होकर युवक और युवती दोनों पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में किराये का मकान लेकर रह रहे थे। पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो प्रेम-प्रसंग के मामले का खुलासा हुआ।
लड़के ने पुलिस को बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट था। लड़की की मां को उसने अपनी कंपनी से लोन दिलाया था। लोन की रिकवरी के लिए वह अक्सर उसके घर जाता था, जहां लड़की से उसकी बातचीत हो जाती थी। कुछ दिनों बाद लड़की और लड़के के बीच दोस्ती हो गई और फिर एक-दूसरे से प्रेम करने लगे। इस बीच दोनों घर से भाग गए। हजारीबाग से आकर पटना में रहने लगे। वहीं दोनों पर जब पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दे दी।
इसके बाद पुलिस ने लड़के और लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो फिर सारी बात सामने आ गई। पुलिस ने फिलहाल दोनों के परिवारीजनों को सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों के परिवारवाले आ जाएं तो सभी को बैठाकर बातचीत की जाएगी। उधर, लड़का-लड़की का कहना है कि दोनों बालिग हैं, एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। उनकी शादी में किसी को भी अड़ंगा नहीं लगाना चाहिए।