बिजली के बिल में बढ़ोतरी व अन्य समस्याओं के निजात के लिए बुनकरों की बैठक, प्रदेश सरकार से जल्द मिलकर समस्याओं के निदान के लिए करेंगे फरियाद

वाराणसी। हिंदू बुनकर कल्याण समिति की बैठक गणेश मंडप सलारपुर में हुई
जिसमें प्रदेश में बुनकरों की निरंतर गिरती हुई खराब हालत पर चर्चा हुई

जिसका मुख्य कारण पूर्व सरकार द्वारा 125 किलोवाट तक की बिजली सब्सिडी को घटकर 5 किलो वाट तक कर दिया गया वह भी महंगा

जिससे यहां की बुनकारी व्यवसाय खत्म होने की कगार पर आ गया
संस्था के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि विगत दिनों में ऐसी स्थिति कोअवगत करनेके लिए दर्जनों बार लखनऊ जाना पड़ा
लेकिन नतीजा शून्य रहा
संस्था के मार्गदर्शक राकेश कांत राय शैलेश सिंह संजय प्रधान ज्वाला सिंह ने भी बुनकरों की स्थिति पर चिंता प्रकट की
तथा विगत 1 साल से सब्सिडी की दर में परिवर्तन के बाद महँगी बिजली के वजह से और मन्दी के कारण जो बुनकरो के कारखाने बंद पढ़े हुए है और मशीनों को बन्द कर के बिल देने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है उस मध्यान्ह बिजली बिल को माफी करने के लिए सरकार से बातचीत करने का निर्णय लिया गया
धन्यवाद प्रस्ताव महासचिव अनिल मुंद्रा ने दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *