वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर दुद्दिया पोखरी निवासी अजय कुमार ने पुलिस प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव की बगल में 12–13 लड़कों के साथ में वॉलीबॉल खेल रहा था तभी वॉलीबॉल कुछ दूर चला गया। मैं वॉलीबॉल लेने पहुंच ही था कि गोलू पटेल अचानक युवक आकर गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगा मुझे मारने पीटने लगा और देखते ही देखते उसके साथी दीपक व उसके पिता एवं संतोष पटेल भी आकर मारने पीटने लगे जो बीच बचाव करने मेरा भाई पहुंचा तो उसे भी मारपीट घायल कर दिया घटना में भाई के पैर और सर में गंभीर चोटे आई है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले वही घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।