अयोध्या, 03 दिसंबर| राम जन्मभूमि अयोध्या ऐतिहासिक राम मंदिर और अपनी विकास को लेकर सभी का ध्यांन केंद्रित किये हुए है. इस बिच एक ऐसी खबर आयी है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल शुक्रवार सुबह ही अज्ञात नंबर से पुलिस इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल आया किया गया. कॉल रिसीव करने पर अज्ञात युवक ने अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी दी. जिसके बाद पुलिस कर्मियों सहित अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद अयोध्या में हाई अलर्ट जारी कर पुरे शहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दोगुनी चौकस हुई पुलिस प्रशासन:
अयोध्या की बढ़ाई गई सुरक्षा सुरक्षा को लेकर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि 6 दिसंबर बाबरी विध्वंस की बरसी पर आतंकी घटनाओं की आशंका को लेकर डीएम ने अलर्ट जारी कर दिया है. 6 दिसंबर 1992 की घटना को लेकर आयोजित कार्यक्रमो के क्रम में मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी लगा दी गयी है जिसके तहत 5 दिसम्बत की शाम से ही सभी मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में करेंगे ड्यूटी। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया और संवेदनशील स्थानों पर सतर्क रहने के सख्त निर्देश जारी किये गए है. इसके अलावा कंट्रोल रूम नंबर 05278 223 753 जारी किया गया.
*प्रशासन ने किया धमकी की खबर से साफ़ इंकार:*
इसके साथ ही सेहर की सुरक्षा के लिहाज से लगातार चेकिंग होती रहती है. सुरक्षा की विभिन्न टीमों के द्वारा अयोध्या के सभी प्रवेश द्वार पर,राम जन्म भूमि के परिसर के बाहर, वाहनों की जोरदार चेकिंग की जा रही है. वहीं 112 पर धमकी के सवाल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इनकार किया। बोले रूटीन चेकिंग की जा रही है अयोध्या में।अयोध्या की सुरक्षा का एक खाका है जो हर परिस्थिति में रहता है कसा। समय-समय पर उसका परीक्षण होता रहता है