बाइक पर कार का नंबर प्लेट लगाकर शातिर चोर भर रहा था फर्राटा चढ़ा चितईपुर पुलिस के हत्थे

वाराणसी : जिले चितईपुर पुलिस टीम द्वारा एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. शातिर वाहन चोर ने ऐसी जुगत लगायी कि अपराध वो करे और पकड़ा कोई जाए. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. वाहन चोर जिस बाइक से घूम रहा था वो चोरी की पर उस पर कार का नम्बर दर्ज था. पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसकी चालाकी देखकर माथा घूम गया.

वाराणसी चितईपुर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसके तहत पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर को पकड़ा, जो चोरी की गाड़ी पर कार का नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने बाइक को जब्त करके उसे जेल भेज दिया है. बाइक के असली मालिक को भी पुलिस ने तलाश लिया है.

चितईपुर एसओ मिर्जा रिजवान बेग आदित्यनगर करौंदी मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान सफेद रंग की बाइक पर सवार संदिग्ध युवक आता दिखायी दिया. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो चकमा देकर निकलने की कोशिश करने लगा. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे रोक लिया. युवक से पूछताछ करते हुए बाइक का कागजात मांगा. युवक कागजात नहीं होने का बहाना बनाने लगा. पुलिस ने बाइक के नम्बर प्लेट पर लिखे नम्बर को मोबाइल एप के जरिए चेक किया तो चौंक पड़ी. जिसमें वह नम्बर एक अल्टो कार का बताया जा रहा था. पुलिस ने तत्काल युवक को गिरफ्त में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो असलियत का पता चला.

युवक ने पूछताछ में अपना नाम करौंदी निवासी चन्द्रजीत विश्वकर्मा बताया. जानकार दी कि एक दिसम्बर को आदित्यनगर के पास एक लान से बाइक को चुराया था. आपराधिक गतिविधियों के बाद भी पकड़ा ना जाए इसलिए उस पर कार का नम्बर लिखवा दिया था. बाइक के चेचिस नम्बर के चेक करने पर उसके असली मालिक का पता चला. चोरी हुई बाइक तरना शिवपुर निवासी सुशील पटेल की है.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *