बलिया| उत्तर प्रदेश के बलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, ”हम जनता के भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे। पहले हमने जो कहा था उस कसौटी पर हमें देखिए। अगर हम खरे उतरते हैं तो हमें वोट दीजिए, यदि हम खरे नहीं उतरते हैं, तो हमें वोट मत दीजिए।”
राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी चुनाव आता है, सभी राजनीतिक दल लोगों से बड़े-बड़े वादे करते हैं। अगर ‘नेता’ पिछले 75 वर्षों में उन वादों को पूरा करते तो भारत 10-20 साल पहले दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बन जाता। उन्होंने कहा, ”हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते बल्कि समाज और देश के निर्माण के लिए राजनीति करते हैं इसलिए हम कड़े फैसले लेने से हिचकते नहीं हैं।”