बरेका में 66 वां रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

वाराणसी| बरेका के स्थानीय प्रेक्षागृह ( सिनेमा हॉल ) में आयोजित 66 वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर वर्ष 2020-21 के दौरान संरक्षा , सुरक्षा , समय पालन , रेल राजस्व वृद्धि सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले कुल 66 अधिकारियों / कर्मचारियों को महाप्रबंधक अंजली गोयल ने नगद पुरस्कार , पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । इसके साथ ही महाप्रबंधक ने बरेका के 08 अनुभागों / शॉपों को सामूहिक पुरस्कार प्रदान किये । जिनमें सर्वोत्तम हाउस कीपिंग शॉप अवार्ड इंजन इरेक्शन शॉप , सर्वोत्तम कार्य प्रणाली अवार्ड- लोको असेम्बली शॉप , सर्वोत्तम संरक्षा परफॉरमेंस अवार्ड – ट्रैक्शन असेम्बली शॉप , सर्वोत्तम सर्विस शॉप अवार्ड मेंटेनेंस एरिया 3 , सर्वोत्तम क्रय अनुभाग अवार्ड क्रय अनुभाग 06 , द्वितीय सर्वोत्तम क्रय अनुभाग अवार्ड क्रय अनुभाग 05 , सर्वोत्तम स्टाकिंग वार्ड अवार्ड – टी.ओ.टी.- 47. द्वितीय सर्वोत्तम स्टाकिंग वार्ड अवार्ड- वार्ड 36 है ।

व्यक्तिगत पुरस्कारों की श्रृंखला में सर्वप्रथम रेल मंत्रालय द्वारा विशिष्ट सेवा हेतु राष्ट्रीय रेल पुरस्कार -2021 प्राप्त करने वाले बरेका के सहायक विद्युत इंजीनियर ( अभिकल्प ) अखिलेश खरे को महाप्रबंधक ने सम्मानित किया । खरे ने डीजल इंजनों से विद्युत इंजनों के निर्माण में बरेका की परिवर्तन प्रक्रिया को सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा संगठन के सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति मेरिटोरियस पदक प्राप्त , बरेका के कर्मठ नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षक उमेश श्रीवास्तव को प्रमाण – पत्र और पदक से अलंकृत किया । समारोह में पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए महाप्रबंधक अंजली गोयल ने कहा कि कोविड -19 महामारी से प्रभावित इस विषम परिस्थिति में भी बरेका के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपनी कार्यक्षमता से न केवल उत्पादन क्षमता को बनाए रखा , बल्कि गत वर्ष के मुकाबले अधिक लोकोमोटिव का उत्पादन भी किया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *