चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय में (एमडी-एमएस) की सीटों में बढ़ोत्तरी के लिए छात्रों ने दूसरे दिन कुलपति आवास के सामने धरना प्रदर्शन जारी है । छात्रों का आरोप है कि आयुर्वेद संकाय के छात्र साल भर पूर्व परास्नातक सीटें बढ़ाने के मुद्दे को लेकर धरना पर बैठे थे, लेकिन इस मामले पर कोई भी सुनवाई ना हुई।
छात्रों ने कहा कि एमबीबीएस की एमडी-एमएस की सीटों पर समय समय पर बढ़ोत्तरी की जाती है, जिसके परिणाम स्वरुप आज उनकी सीटें 210 से अधिक हो गई है, वहीं हम आयुर्वेद संकाय के छात्रों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा।
छात्रों का कहना है कि इस मामले में आयुर्वेद संकाय के छात्र कुलपति से मिलने के लिए 15 दिन पहले गए थे। बार-बार आग्रह करने पर भी वाइस चांसलर का ना मिलने से बच्चों के अंदर आक्रोश है। मेल का भी रिप्लाई नहीं आया, जिसके कारण आयुर्वेद संकाय के छात्र धरने पर बैठने के लिए मजबूर हुए।