बनारस स्टेशन पर लगा आजमगढ़ की लोकप्रिय ब्लैक पॉटरी का स्टाल

वाराणसी| “एक स्टेशन एक उत्पाद” योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुक्रवार से विभिन्न शर्तों के तहत वाराणसी मण्डल के बनारस रेलवे स्टेशन पर आजमगढ़ के ब्लैक पाटरी का स्टॉल लगाया गया, जिसका औपचारिक शुभारम्भ रेलवे बोर्ड की अपर सदस्य पर्यटन एवं खान-पान सीमा कुमार ने ब्लैक पॉटरी का मर्तबान खरीद कर किया । इस अवसर पर प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय मिश्रा ,मंडल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पाण्डेय,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ,सहायक वाणिज्य प्रबन्धक ए.के.सुमन एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे ।


इसके पूर्व अपर सदस्य पर्यटन एवं खान-पान सीमा कुमार ने बनारस स्टेशन के सामान्य यात्री हाल एवं हाल के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे लोकप्रिय ब्लैक पॉटरी स्टाल का सूक्ष्म निरीक्षण किया और स्टाल पर लगे विभिन्न प्रकार के काली मिटटी से निर्मित बर्तनों एवं उपयोगी सजावटी पॉटरी के निर्माण से लेकर उपयोग करने तक की जानकारी ली । स्टाल संचालक द्वारा सभी बर्तनों की रोचक जानकारी दी गई जैसे इन बर्तनों का उपयोग इको-फ्रेन्डली स्वादिष्ट खाना बनाने में भी किया जा सकता है साथ ही यह भी बताया की आजमगढ़ जिले के निजामाबाद ग्राम में सैकड़ों परिवार इन बर्तनों का निर्माण कर अपना जीवकोपार्जन करते हैं ।


ज्ञातव्य हो की पारम्परिक शिल्प एवं लघु उद्यमों के संरक्षण के लिए और उसमें अधिक से अधिक रोजगार सृजन हेतु भारतीय रेल द्वारा ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ की योजना को कार्यान्वित किया जा रहा है । इसी योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर 19 स्टेशनों के उत्पादों में आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी को पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन के लिए चयनित किया गया है ।
एक स्टेशन,एक उत्पाद योजना के अंतर्गत वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर आजमगढ़ की प्रसिद्ध ब्लैक पॉटरी का स्टाल अगले 15 दिनों तक के लिए लगाया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *