बनारस रेल इंजन कारखाना में आज दिनांक 16 अक्तूबर को बरेका परिसर में स्थित सूर्य सरोवर कुंड और प्रांगण में प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री संतोष शुक्ला, उप महाप्रबंधक श्री विजय एवं जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार द्वारा व्यापक निरीक्षण किया गया तथा फैले हुए कचरे एवं गंदगी देखकर आम लोगों से गंदगी न फैलाने की अपील करते हुए जागरूक किया गया एवं साफ सफाई के महत्व को समझाया I तत्पश्चात बरेका प्रशासन द्वारा बृहद रूप से स्वतच्छता अभियान चलाकर संपूर्ण सूर्य सरोवर एवं परिसर की साफ सफाई करायी गई। इस अभियान में सिविल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया I उल्लेखनीय है कि बरेका सिविल विभाग द्वारा नियमित रूप से सूर्य सरोवर एवं परिसर की साफ सफाई करायी जाती है।