व्यापारी से 10 लाख रूपये पुराने मामले में मांगने के सम्बन्ध में 02 अभियुक्त को थाना सिगरा व क्राइम ब्रान्च पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया. थाना सिगरा पर पंजीकृत मु ० अ ० सं ० 0032/2022 धारा 386,120 बी भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी द्वारा गंभीर अपराधों की रोकथान हेतु दिये गये । निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन कमि ० वाराणसी / अपर पुलिस आयुक्त कमि ० वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन के क्रम में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सिंगरा धनन्जय कुमार पाण्डेय व उ 0 नि 0 नीरज ओझा मय पुलिस बल के साथ दिनांक 31.01.2022 को देखभाल क्षेत्र चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि जरिये मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना सिगरा वाराणसी से संबंधित वांछित | अभियुक्तगण 1 – विशाल त्यागी उर्फ चासु s / 0 विजय त्यागी निवासी 162A पटपड़गंज खसरा नं ० | KB150 पश्चिम विहार थाना मयूर बिहार दिल्ली , हाल पता प्लैट न 0 A019 टावर न ० 23 दिनेश | नगर पिलखुवा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ उम्र 29 वर्ष , 2 – जितेन्द्र खत्री पुत्र भगवान दास खत्री | निवासी फ्लैट न 0 बी 4/32 शीशमहल कॉलोनी कमच्छा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब | 37 वर्ष जिनको लहरतारा की तरफ से महमूरगंज जाने वाले मार्ग पर अमूल डेरी के पास वह एक दूसरे अन्य अभियुक्त को भारत सेवा श्रम आश्रम के पास से गिरफ्तार किया गया । पंजीकृत मुकदमें के सम्बन्ध में सिगरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । 1 – विशाल त्यागी उर्फ वासु पुत्र विजय त्यागी निवासी 162A पटपड़गंज खसरा नं 0 KB150 पश्चिम विहार थाना मयूर बिहार दिल्ली , हाल पता प्लैट नं 0 A019 टावर न ० 23 दिनेश नगर पिलखुवा थाना पिलखुवा जनपद हापुड उम्र 29 वर्ष 2- जितेन्द्र खत्री पुत्र भगवान दास खत्री निवासी फ्लॅट नं 0 बी 4/32 शीशमहल कॉलोनी कमच्छा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 37 वर्ष मु 0 अ 0 सं 0 0032/2022 धारा 386,120 बी भादवि थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी को गिरफ्तार किया
पीड़ित ने बताया कि नामदेव छत्तानी पुत्र स्व ० शीतल दास निवास G – 1 . गजानन एमार्टमेन्ट रथयात्रा का निवासी हूँ मेरी दुकान आशीर्वाद ट्रेडर्स , दशाश्वमेध रोड पर है । मेरी उम्र 68 वर्ष है , श्रीमान जी प्रार्थनीय विषय है कि मुझे 17-01-2022 रात 10.30 PM व्हट्सएप काल आयी जिसमें मुझे धमकाते हुए बताया गया कि फोन करने वाला मुझे अच्छी तरह से जानता है मेरी दुकान कहाँ है , घर कहाँ है , किनसे मेरा परिचय | है उसके बाद 19.01.2022 को मोबाइल नं 0 1 (919)916-4903 से मुझे पिस्तौल और गोलियों के | विडियो भेजकर मुझे धमकाने लगा कि मैं उसे 28. जनवरी तक 10 लाख रुपये दे दूं अन्यथा वह मुझे एवं मेरे पूरे परिवार को जान से मार देगा । मैने डरकर जब उसका मोबाइल ब्लाक कर दिया तो उसने दूसरे नम्बर (918)601-2874 से मुझे धमकी देने लगा मुझे संदेह हुआ कि मुझे कॉल करने वाला व्यक्ति कुछ जाना पहचाना है इसकी सूचना हमने लिखित तहरीर में पुलिस को दी