वाराणसी: अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प के तत्वावधान में मंगलवार को मैदागिन स्थित श्री हरिश्चन्द्र बालिका इंटर कॉलेज में आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद छात्राओं एवं सहयोगियो को स्वेटर व मफलर प्रदान किया गया.
इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान उनकी हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी. आज छात्राओं की समस्या को देखते हुए ठंड व शीतलहर से बचाव के लिए स्वेटर व मफलर प्रदान किया गया. कालेज के प्रबंधक हरीश अग्रवाल ने कहा कि संकल्प संस्था का यह प्रयास सराहनीय है और इस तरह के प्रयास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को बल मिलता है.
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रियंका तिवारी ने कहा कि संकल्प संस्था का सहयोग निरंतर कालेज की छात्राओं को मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा ऐसा विश्वास है.
इस मौके पर प्रमुख रूप से गीता जैन, रमेश चंद्र अग्रवाल, राजरानी अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, शिक्षिकाएं व सहयोगी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.