वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के मिल्कीचक में वृद्ध मां-बेटी और छोटे बेटे की धारदार हथियार और डंडे से हमलाकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा गुरूवार की सुबह हुआ। सूचना पर अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, फोरेंसिक टीम और थाने की पुलिस पहुंची। अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि हत्या में हसिया और डंडे का प्रयोग किया गया है। इस वारदात को अंजाम देने में परिवार के ही किसी व्यक्ति का हाथ है। हत्यारे की लगभग पहचान कर ली गई है। उसका लोकेशन एक दो किमी के आसपास है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
गुरुवार की सुबह मां, बेटी और छोटे बेटे का शव कमरे में मिला। एक साथ तीन हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। फॉरेंसिक टीम को छानबीन में मौके से डंडा और हसिया भी मिला है। एक कुर्सी भी टूटी हुई है। तीनों के शव जमीन पर पड़े हुए थे।
बताया जाता है कि मृतका रानी गुप्ता (55 ) अपने पति से अलग रह रही थी। रानी का उनके पति भोलानाथ गुप्ता से कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। राजातालाब पुलिस के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से मां और बेटी आकर गांव में रह रहे थे। दामाद का भी मकान पर आना जाना था। मौत की वजहों को तलाशा जा रहा है। मृतकों में रानी गुप्ता व बेटी पूजा गुप्ता पत्नी अरविंद गुप्ता (26) वंदेपुर रोहनिया निवासी है। तीसरा मृतका रानी गुप्ता का छोटा बेटा है|