वाराणसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बड़ागांव के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर पाचोशिवाला तिराहे से हरहुआ की तरफ जाने वाली पंचकोशी पक्की सड़क के पास से थाना बड़ागांव पर छेड़खानी व गाली गुप्ता देते हुए जान मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 114/2022 धारा 323,504,506,354,376 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त आनन्द कुमार गौड़ पुत्र पप्पू गौड़ निवासी ग्राम सैरा टिकरी खुर्द थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जनक सिंह, उ0नि0 प्रशिक्षु सत्यम यादव थे ।